अब किसी भी जगह से यूटीएस पर मिलेंगे ई-टिकट

26 Apr 2024 11:06:00
E-ticket available on UTS
 
मुंबई। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने भौगोलिक सीमा प्रतिबंधों को हटाते हुये अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (Unreserved Ticketing System) (यूटीएस) मोबाइल एप के जरिये ई-टिकटों की बुकिंग को सुव्यवस्थित स्वरूप प्रदान किया है।
 
यूटीसनमोबाइल, यह केंद्र द्वारा रेलवे सूचना प्रणाली के लिये विकसित किया गया जीपीएस आधारित एक ऍप है। इसके तहत रेल टिकट बुक करने के लिये यह जरूरी है कि बुकिंग करनेवाले उपयोगकर्ता को बोर्डिंग स्टेशन से 2 किमी के दायरे में और 15 मीटर्स की दूरी पर होना आवश्यक है। इसकी पुष्टि फोन के जीपीएस कोऑर्डिनेट्स के जरिये तय होती है।
 
हाल ही में जारी एक परिपत्र में, सीआरआईएस ने यात्रा और प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिये भौगोलिक सीमा प्रतिबंध की बाहरी सीमा को हटाने का ऐलान किया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
 
इस फैसले के बाद यात्री अब किसी भी स्थान से किसी भी गंतव्य के लिये टिकट बुक कर सकते हैं और यात्री की अपनी मौजूदा लोकेशन से इसपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लिहाजा सीएसएमटी में एक यात्री कुर्ला से ठाणे तक की यात्रा के लिये टिकट बुक कर सकता है। हालांकि अभी भी स्टेशन परिसर से या फिर ट्रेन में से एप के जरिये टिकट बुक नहीं की जा सकेगी।
Powered By Sangraha 9.0