विद्या भवन स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

दिया शतप्रतिशत मतदान का संदेश

Pratahkal    25-Apr-2024
Total Views |
Voting Awareness Rally
 
 उदयपुर (वि)। विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Vidya Bhawan Senior Secondary School) देवाली फतेहपुरा स्कूल की ओर से विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत के नेतृत्व में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाता जागरूकता रैली (voting awareness rally) का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली की शुरुआत विद्या भवन मुख्य द्वार से होकर देवाली गांव, नीमच माता क्षेत्र, मुख्य देवाली, नीमच खेड़ा, अरोड़ा कॉलोनी, खारोल कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, सेवा मंदिर और आसपास के क्षेत्र से गुजरते हुए सेवा मंदिर विद्या भवन सोसायटी के सामने नर्सरी गेट पर संपन्न हुई। इस रैली में विद्यालय के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान विद्यार्थी चित्रकला विभाग द्वारा तैयार किये गए 200 से अधिक पोस्टर्स का साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे और मतदाताओं को मतदान के जागरूक के लिए जागरूक कर रहे थे। इन पोस्टर्स पर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की गई थी।