राहगीरों को झांसा देकर स्वर्णाभूषण लूटनेवाले दो बदमाश गिरफ्तार

Pratahkal    25-Apr-2024
Total Views |

fraud 
 
मुंबई। पैदल राह चलते लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उनसे स्वर्णाभूषण (gold jewelery) लूटकर फरार होनेवाले दो बदमाशों को मुलुंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों से पांच लाख 30 हजार कीमत के स्वर्णाभूषण बरामद किये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, हस्तीमल जैन पेशे से कारोबारी हैं और 13 तारीख को वीणानगर बस स्टॉप के सामने से गुजर रहे थे कि दो लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। उन दोनों ने जैन को बताया कि आगे कुछ गड़बड़ हुई है और यह कहते हुये उन्होंने जैन के हाथों की सोने की चार अंगूठियां और सोने की चेन निकालकर ले ली। जैन ने मुलुंड (Mulund) पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज कराया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उल्हासनगर पुलिस ने रमेश जायसवाल और अनिल शेट्टी नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद मुलुंड पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने लूटे गये स्वर्णाभूषण बरामद कर लिये।