संपत्ति बांटने के आरोपों पर राहुल का यू-टर्न

जातिगत जनगणना मेरी जिंदगी का मिशन

Pratahkal    25-Apr-2024
Total Views |

rahul gandhi 
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 'वेल्थ सर्वे' (Wealth Survey) टिप्पणी पर यू-टर्न लेते हुए कहा कि वो केवल ये जानना चाहते थे कि देश में कितना अन्याय हो रहा है। राहुल ने बुधवार को दिल्ली के जवाहर भवन में 'सामाजिक न्याय सम्मेलन' (social justice conference) को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने ये नहीं है कि हम ऐसा करेंगे। मैं ये कह रहा हूं कि आइए पता करते हैं कि कितना अन्याय हुआ है।
 
राहुल गांधी ने कहा कि देखिए मैंने कहा था कि देखते हैं कि कितना अन्याय हुआ है और उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने क्या प्रतिक्रिया दी। वो कह रहे हैं कि ये देश को तोड़ने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग खुद को 'देशभक्त कहते हैं, वो जातिगत जनगणना के 'एक्स-रे' से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत जातिगत जनगणना को नहीं रोक सकती। 90 फीसदी आवादी के लिए न्याय सुनिश्चित करना उनके जीवन का मिशन है, जिनके साथ अन्याय हुआ है। राहुल गांधी का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब भाजपा एक तरह से कांग्रेस पर लोगों की संपत्ति अल्पसंख्यकों में बांट देने का आरोप लगा रही है। प्र.म. मोदी ने 21 अप्रैल को राजस्थान के बांसवाड़ा की रैली में कहा था कि कांग्रेस ने घोषणापत्र में बादा किया है कि लोगों को संपत्ति का हिसाब-किताब लिया जाएगा। प्र.म. मोदे ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वो लोगों की संपत्तियां लेकर ज्यादा बच्चों बालों और घुसपैठियों को बांट देगी।
 
सरकार बनते ही करवाएं जाति जनगणनाः राहुल
 
राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की 90 फीसदी आबादी के साथ अन्याय हो रहा है। जैसे ही मैंने इनके साथ हो रहे अन्याय की बात उठाई, वैसे ही प्रधानमंत्री और भाजपा ने मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया। राहुल ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, सबसे पहले जातिगत जनगणना करवाई जाएगी। राहुल ने आरोप लगाया कि राम मंदिर और नए संसद भवन के उद्‌द्घाटन के वैरान एक भी दलित या आदिवासी को नहीं देखा गया। 90 प्रतिशत आबादी इसे समझती है।