अमिताभ को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड

Pratahkal    25-Apr-2024
Total Views |
amitab 
 
मुंबई (कार्यालय संवाददाता)। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' (Lata Dinanath Mangeshkar Award) से सम्मानित किया गया है। मुंबई के दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में अमिताभ बच्चन को इस अवॉर्ड (Award) सम्मानित किया गया है। अमिताभ बच्चन ने इस सम्मान के लिए चुने जाने पर लोगों का धन्यवाद दिया है।
 
शेयर किया पुराना किस्सा
 
अमिताभ बच्चन ने इस खास मौके पर भारत रत्न (Bharat Ratna) लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के साथ का एक किस्सा भी शेयर किया है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि 1 बार मैं अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए न्यूयॉर्क में था। यहां स्टेज पर मेरी लता जी से भेंट हुई। जब मैं न्यूयॉर्क में था तो किसी ने मुझे बताया कि लता जी भी यहीं हैं और मिलना चाहती हैं। उन्होंने मुझे बताया कि मैडिसन स्क्वायर में मेरा शो है। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझसे पहले आप जाकर स्टेज सजा दीजिए। मैंने उनकी बात मान ली। उन्होंने कहा था कि मैं जानती हूं कि आपने अपनी फिल्म में गाना भी गाया है। मैं चाहती हूं कि 'आप मेरे अंगने में' गाना स्टेज पर लोगों को सुनाएं। इसके बाद मैं स्टेज पर गया और लता जी के पहले मैंने अपना गाया और स्टेज सेट कर दिया।