चुनाव प्रचार थमा

13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कल

Pratahkal    25-Apr-2024
Total Views |
Election campaign Rajasthan
 
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) तथा बहुजन समाज राजस्थान (Bahujan Samaj, Rajasthan) में पार्टी के 13-13, भारतीय लोकसभा आम चुनाव-2024 (Loksabha elections 2024) के आदिवासी पार्टी (Adivasi Party) (बीएपी) एवं द्वितीय चरण में शुक्रवार को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार अड़तालीस घंटों के लिए बुधवार शाम छह बजे से थम गया। चुनाव प्रचार थम जाने के बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांगना शुरू कर दिया। इन क्षेत्रों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एवं विपक्ष अन्य राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों सहित 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं। जिनमें केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर एवं केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोटा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
 
इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत जालोर एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र एवं सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़- बारां से चुनाव मैदान में अपना चुनावी किस्मत आजमा आ रहे हैं। इसी तरह सांसद भागीरथ चौधरी अजमेर, सुखबीर सिंह जौनपुरिया टोंक सवाईमाधोपुर, पीपी चौधरी पाली, पूर्व सांसद एवं विधायक हरीश मीणा टोंक- सवाईमाधोपुर, विधायक राजकुमार रोत बासंवाड़ा एवं रविन्द्र सिंह भाटी बाड़मेर, पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह मालवीय बांसवाड़ा, उदयलाल आंजना चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में शामिल हैं।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टॉक सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ बारां में 26 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम छह बजे थम गया।