शहर में तिरुपति बालाजी की पहली प्रतिमा स्थापित

24 Apr 2024 10:59:17
Tirupati Balaji, Jodhpur
 
जोधपुर (कासं)। चांदपोल स्थित अजनेश्वर आश्रम में मंगलवार को तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) की मूर्ति स्थापित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आश्रम में मौजूद रहे । वैदिक मंत्रोचारण के साथ मूर्ति की स्थापना की गई। 4.30 फीट की तिरुपति बालाजी की मूर्ति का वजन 300 किलो (300 kg) है जिसे काले पत्थर में तराश कर बनाया गया है। जोधपुर में तिरुपति बालाजी की पहली बार प्रतिमा स्थापित की गई है। मंदिर में इस मौके हवन भी किया गया।
 
जानकारी देते हुए कमल सर्राफ ने बताया कि गुरु शांतेश्वर महाराज के सानिध्य में पिछले तीन दिनों से मूर्ति की प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान किए जा रहे थे । इसे जयपुर में बनाया गया था । मूर्ति का वजन करीब 300 किलो है। जिसे मंगलवार को स्थापित किया गया। इस अवसर पर भगवान को फल, फूल, मिष्ठान, सूखे मेवे आदि का भोग लगाया गया। वहीं प्रसादी का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया।
 
श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर सुख समृद्धि की मंगलकामना की। इस अवसर पर उमेश लीला, राजेश अग्रवाल, लक्ष्मीकांत पीती, निरंजन माथुर, एसपी अग्रवाल, गोपी किशन मलानी सहित कई साधु संत व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Powered By Sangraha 9.0