अडाणी के बिजली ग्राहकों के लिये महंगी होगी बिजली

मई से प्रति यूनिट 1.7 रुपये तक की दर वृद्धि तय

Pratahkal    24-Apr-2024
Total Views |

electricity 
 
मुंबई। अडानी इलेक्ट्रिसिटी (Adani electricity) के उपनगरों के 31.5 लाख से अधिक ग्राहकों को 1 मई से बिजली दरों में प्रति यूनिट 70 पैसे से लेकर 1.70 रुपये तक की दर वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है।
 
महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग (Maharashtra Electricity Regulatory Commission) (एमईआरसी) (MERC) ने कंपनी को बिजली के बिलों में ईंधन समायोजन शुल्क (fuel adjustment fee) (एफएसी) (FAC) वसूलने की इजाजत दी है। इसके चलते यह दर वृद्धि होने जा रही है। एफएसी की वसूली के लिये अडानी के बिलों में मई से अगस्त तक यह बढ़ोत्तरी की जायेगी। इसकी इजाजत एमईआरसी ने दी है।
 
विगत समय में प्राप्त बिजली की ईंधन की दरों में बढ़ोत्तरी को एफएसी में समायोजित किया जायेगा और इसका भार ग्राहकों पर डाला जायेगा। सूत्रों के मुताबिक, दिसंबर 2013 तक 319 करोड़ रुपये की एफएसी की वसूली की जानी थी।
 
बिजली विशेषज्ञों के मुताबिक, बिजली उत्पादन के लिये इस्तेमाल किये जानेवाले ईंधन की कीमतों में बदलाव होता रहता है और इसका सीधा असर एफएसी पर पड़ता है। जाहिर है, इसकी कीमत आखिरकार ग्राहकों को चुकानी पड़ती है।
 
अब जो यह ताजा दर वृद्धि होने जा रही है उसके तहत आवासीय ग्राहकों के लिये बिजली की दर में प्रति यूनिट 70 पैसे से लेकर 1 रुपये 70 पैसे की बढ़ोत्तरी होने जा रही है। यह वृद्धि ग्राहकों की श्रेणी के अनुसार लागू होगी। 0 से 100 यूनिट तक के बिजली उपभोक्ताओं के लिये एफएसी में 70 पैसे की, 101 से 300 यूनिट तक की खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिये प्रति यूनिट 1.10 रुपये की तथा 301 से 500 यूनिट्स तक की बिजली खपतवाले उपभोक्ताओं के लिये प्रति यूनिट 1.50 रुपये की वृद्धि होगी। 500 से अधिक यूनिट बिजली इस्तेमाल करनेवाले ग्राहकों को प्रति यूनिट 1.70 रुपये की दर वृद्धि झेलनी होगी।