देसी जूलरी कंपनियों की नजर अब अमेरिकी में कारोबार की बढ़ोत्तरी पर

Pratahkal    23-Apr-2024
Total Views |
Indian jewelry in American business
 
मुंबई । तमाम चुनौतीपूर्ण और गंभीर वैश्विक आर्थिक तथा राजनीतिक परिस्थितियों के बावजूद कई बड़ी भारतीय जूलरी ब्रैंड्स (Jewelry brands) हैं जो अमेरिका (America) में अपना कारोबार विस्तारित कर रही हैं। इन कंपनियों का पूरा जोर लग्जरी और प्रीमियम तबके पर है। ये कंपनियां भारत में और दुनिया में बाजार के आर्थिक विकास का लाभ लेने के लिये ऊंचे तबके की खरीदारी से जुड़े कारोबार पर दांव लगा रही है।
 
टाटा ग्रुप के मशहूर ब्रैंड तनिष्क ने अमेरिका में तीन नये जूलरी स्टोर खोले हैं। पिछले साल ये तीन स्टोर हाउस्टन, फ्रिस्को, न्यू जर्सी में खोले गये हैं। मार्च 2024 में शिकागो में एक स्टोर खोला गया है। कंपनी अमेरिका में अपने कारोबार के विस्तार की आक्रामक रणनीति पर काम कर रही है। कल्याण ज्वेलर्स भी जल्द ही न्यू जर्सी और शिकागो में दो स्टोर खोलने की तैयारी में है।
 
चेन्नई की वुम्मीडी बंगारू ज्वेलर्स ने भी फ्रिस्को, डलास (टेक्सास) के पास अपने संचालित स्टोर के अलावा तीन और आउटलेट अमेरिका में खोलने की योजना बनाई है। इन कंपनियों की नजर वहां के सनाढ़य भारतीय तबके पर टिकी हुई है। घरेलू बाजार से अलग अमेरिका में भारतीय ग्राहक महंगी खरीदारी करने की क्षमता रखता है और वहां लग्जरी उत्पादों की भारी डिमांड रही है। इसीको ध्यान में रखते हुये कंपनियां अपने जूलरी उत्पादों की डिजाइन से लेकर उत्पादन और बिक्री समेत तमाम पहलूओं पर काम कर रही हैं।
 
अभी तक नामचीन जूलरी कंपनियों का कारोबारी जोर मध्य पूर्व के देशों पर हुआ करता था लेकिन अब अमेरिका तेजी से इनकी कारोबारी पसंद के मामले में उभरा है।