नतीजा तय है, 2 साल में खात्मा

शाह ने नक्सलियों को दी चेतावनी

Pratahkal    23-Apr-2024
Total Views |
amit shah 
 
कांकेर (एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों (Naxalites) को चेतावनी दी कि वे आत्मसमर्पण कर दे नहीं तो लड़ाई का परिणाम तय है और साल ने नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा। शाह नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में चुनावी सभा (election meeting) को संबोधित कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने 16 अप्रैल को कांकेर जिले में एक मुठभेड़ के दैरान 29 नक्सलियों को मार गिराया था. जिसमें 15 महिलाएं भी शामिल थीं। शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, पिछले 10 वर्षों के दौरान नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आतंकवाद को समाप्त किया। मोदी जी ने इस देश से नक्सलवाद को समाप्ति के कगार पर ला दिया। उन्होंने कहा, पांच साल तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की सरकार में नक्सलियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। विष्णु देब साव के मुख्यमंत्री और विजय शर्मा के गृह मंत्री बनने के बाद पिछले चार माह में सुरक्षाबलों ने 90 से ज्यादा नक्सलवादियों को मार गिराया। इसके साथ ही 123 नकस्लियों को गिरफ्तार किया गया और 250 ने आत्मसमर्पण कर दिया।