Pain Killer खा रहे हैं तो पहले जान लें इसके नुकसान

Pratahkal    23-Apr-2024
Total Views |
pain killer 
 
कई बार जरूरत से ज्यादा काम करना, आराम न करना, किसी तनाव के कारण सिरदर्द या बदन दर्द होने लगता है। दर्द से राहत पाने के लिए बहुत से लोग पेन किलर (Pain Killer) दवाओं का सेवन करते हैं। ये दवाएं कुछ ही देर में दर्द को खत्म कर देती हैं लेकिन हम नहीं जानते की जल्दी राहत पहुंचाने वाली दवाएं आगे चलकर कितनी खतरनाक हो सकती हैं। आज हम आपको यही बताएंगे की पेन किलर दवाएं स्वास्थ्य (Health) को कितना नुकसान पहुंचा सकती है।
 
1. लीवर पर प्रभाव
 
पेन किलर दवाइयों में एसिटामिनोफेन होता है। जो हमारे स्वास्थ पर बुरा प्रभाव डालती है। इन दवाओं को जरुरत से ज्यादा खाने से लिवर (Liver) खराब हो सकता है। पेन किलर लिवर को खराब करने के साथ किडनी को भी नुकसान पहुंचाती है।
 
2. पेट में अल्सर
 
पेट में अल्सर (ulcers) की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है। इसका कारण गलत खान-पान या पेन किलर दवाएं भी हो सकती हैं क्योंकि इन में एसपिरिन ज्यादा होता है। जो पेट संबंधित समस्याओं को बढ़ा देते है।
 
3. गर्भपात
 
प्रैग्नेंट महिलाओं को पेन किलर दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए। इस अवस्था में दवाओं का ज्यादा सेवन करने से कई बार गर्भपात (abortion) भी हो सकता हैं। गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर की सलाह से ही दवाए लेनी चाहिए।
 
4. ब्लड प्रैशर बढ़ना
 
बार-बार दर्द निवारक दवाओं का सेवन करने से व्यक्ति को इनकी लत लग जाती है। इन दवाओं को लगातार खाने से खून पतला पड़ जाता है, जिससे खून जमने लगता है और ब्लड प्रेशर (blood pressure) बढ़ने का खतरा बना रहता है।
 
5. डिप्रैशन का कारण
 
इन दवाओं का लगातार सेवन करने से कई बार डिप्रैशन (depression) की समस्या भी होने लगती है इसलिए जितना हो सके दवाओं का कम सेवन करना चाहिए।
 
6. हार्ट अटैक का कारण
 
पेन किलर खून को दूषित करता है जिससे हार्ट अटैक (heart attack), हार्ट-फैलियर जैसी समस्याए होने लगती है।