शोभयात्रा में गूंजे त्रिशला नंदन के जयकारे

Pratahkal    22-Apr-2024
Total Views |

jain 
 
प्रातःकाल संवाददाता उदयपुर। जैन समाज (Jain society) के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी (Tirthankar Lord Mahavir Swami) के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव (Kalyanak Mahotsav) पर रविवार को उदयपुर (Udaipur) त्रिशला नंदन वीर की, जय बोलो महावीर की के जयघोष से गूंज उठा। महावीर जैन परिषद (Mahavir Jain Parishad) के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें माहवीर के जीवन दर्शन के साथ ही अंहिसा परमोधर्मः, जीव दया, पानी बचाओ, मतदान, पर्यावरण संरक्षण आदि का झांकियों के माध्यम से संदेश दिया गया। श्वेत और केसरिया परिधानों में सजे श्रावक-श्राविकाओं की टोलियों ने भगवान महावीर के भक्ति भजनों पर नृत्य करते हुए समां बांध दिया। शोभायात्रा में 108 इन्द्रियाणियां अपने हाथों मैं जैन ध्वज लेकर चल रही थी। शहर में 108 स्वागत द्वारों से शोभायात्रा का स्वागत श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से बीएन कॉलेज में करीब 68 हजार जैन धर्मवल बीयों को भव्य स्वामीवात्सल्य का आयोजन भी हुआ।