लॉरेंस और उसका भाई 'वॉन्टेड आरोपी' घोषित

Pratahkal    22-Apr-2024
Total Views |

salman 
 
मुंबई। बॉलीवुड स्टार (Bollywood star) सलमान खान (Salman Khan) के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) पर 14 अप्रैल की सुबह दो आरोपियों ने गोलीबारी की थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई ( Anmol Bishnoi) ने ली। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को इस सिलसिले में 'वांटेड आरोपी' (wanted accused) घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में मामले में गिरफ्तार विक्की गुप्ता और सागर पाल कथित तौर पर दो बिश्नोई भाइयों से निर्देश प्राप्त कर रहे थे।
 
इन धाराओं के तहत मामले दर्ज
 
अधिकारी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई एक अन्य मामले में गुजरात (Gujarat) की साबरमती केंद्रीय जेल ( Sabarmati Central Jail) में बंद है, लेकिन माना जाता है कि उसका भाई कनाडा या अमेरिका में है। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस जल्द ही लॉरेंस की हिरासत मांग सकती है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस की अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी के साथ आपराधिक धमकी) और 201 (सबूतों को गायब करना या अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना) को जोड़ा गया है।