दूरदर्शन का भगवा लोगो तो बस शुरूआत है

मोदी 3.0 में कई बदलाव की तैयारी

Pratahkal    22-Apr-2024
Total Views |
Doordarshan saffron logo
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के बीच दूरदर्शन के नए लोगों (Doordarshan Logo) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। दूरदर्शन के नीले लोगो से नारंगी रंग में लौटने पर विवाद छिड़ गया है। जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है। भाजपा ने कहा है कि यह मूल रंग 1982 में इंदिरा गांधी द्वारा चैनल के लिए चुना गया था और इसे बहाल कर दिया गया है। विपक्ष ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अगर तीसरी बार एनडीए की सरकार बनती है तो सूचना और प्रसारण मंत्रालय और प्रसार भारती में कई और अहम बदलाव की योजना तैयार हो रही है।
 
डीडी इंडिया को 15 देशों में ब्यूरो के साथ एक वैश्विक ब्रांड के रूप में विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है प्रसार भारती के शब्द पोर्टल को विदेशी आउटलेट्स सहित 1000 से अधिक मीडिया संस्थाओं को शामिल करके वैश्विक समाचार एजेंसी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, एमआईबी में आर्टिफिशियल एक इंटेलिजेंस (एआई) हब की योजना बनाई गई है। आम नागरिकों तक कंटेंट की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक भारत नमन पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।
 
'ग्लोबल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट समिट' की घोषणा करने के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में 'पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट' का विस्तार करके फेक न्यूज पर लगाम लगाने की योजना पर काम चल रहा है। रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में मास्टर्स कोर्स की शुरू हो सकती है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मंत्रालयों द्वारा 'मोदी 3.0' के लिए तैयारी की जा रही है। 100 दिनों के टास्क और पांच वर्षीय योजना में इसे भी शामिल किया गया है।
 
मोदी 3.0 में क्या-क्या होंगे काम ?
सूत्रों ने कहा कि प्रसार भारती की बड़ी योजना भारत की सॉफ्ट पावर को बढ़ाना और भारतीय प्रसारण के साथ-साथ भारतीय फिल्मों की पहुंच विदेशों तक सुनिश्चित करना है। डीडी इंडिया और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) को वैश्विक ब्रांड बनाने की भी तैयारी चल रही है। सरकार की योजना पड़ोसी देशों में 'डीडी फ्री डिश' की सुविधा देने की भी भी है। इसके तहत चैनलों की संख्या बढ़ाने की भी है। आईआईएमसी में मास्टर्स कोर्स की शुरूआत हो सकती है। मोदी सरकार के पहले 100 दिनों में आइजवाल में 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन को चालू करने की भी योजना है। सूत्रों ने कहा कि 'जन संवाद' और 'भारत नमन' मोदी 3.0 के लिए दो अन्य बड़ी परियोजनाएं हैं।