क्या जब्ती से बचाने शिल्पा ने पति से 80 करोड़ का फ्लैट 38 करोड़ में खरीदा

Pratahkal    22-Apr-2024
Total Views |

shilpa 
 
मुंबई। बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) अपना जुहू (Juhu) स्थित 80 करोड रुपये कीमत का आलीशान फ्लैट अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को वर्ष 2022 में केवल 38 करोड़ में बेच दिया है। खुलासा हुआ है कि राज कुंद्रा के खिलाफ एक मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में ईडी (ED) की जांच शुरु होने के बाद यह डील की गई है।
 
ईडी को शक है कि इस दंपत्ति ने प्रॉपर्टी को जब्ती से बचाने के लिये यह एक आंतरिक व्यवस्था की है और असलियत में फ्लैट के असली मालिक अभी भी राज कुंद्रा ही है। ईडी ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी जिसमें ईडी ने बताया है कि कुंद्रा ने गेन बिटकॉइन पोंजी स्कीम के मास्टरमाइंड और प्रमोटर अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन लिये थे। अमित भारद्वाज की अब मौत हो चुकी है। यूक्रेन में एक बिटकॉइन माइनिंग फार्म की स्थापना के लिये यह 285 बिटकॉइन लिये गये थे। भारद्वाज ने निवेशकों से ठगी के चलते हासिल रकम के जरिये ये बिटकॉइन हासिल किये थे। ईडी के मुताबिक, चूंकि यूक्रेन में बिटकॉइन फार्म की स्थापना का यह सौदा पूरा नहीं हो पाया और इसलिये ये बिटकॉइन (Bitcoin) आज भी राज कुंद्रा के कब्जे में हैं और वे उसका पूरा लाभ ले रहे हैं। इन 285 बिटकॉइन की मौजूदा कीमत 150 करोड़ से अधिक है।
 
ईडी का मानना है कि बिटकॉइन अभी भी कुंद्रा के पास हैं और वे इसकी जानकारी नहीं दे रहे हैं, इसलिये एजेंसी बिटकॉइन की कीमत के बराबर कीमत की कुंद्रा की संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई कर रही है। पुणे में राज कुंद्रा के बंगलो, उनके नाम के इक्विटी शेयर्स और शेट्टी के जुहू फ्लैट की जब्ती के बाद ईडी कुंद्रा की अन्य संपत्तियों की जांच में जुटी है। जब्त सभी संपत्तियों की कुल कीमत 97.8 करोड़ रुपये है। हालांकि इन संपत्तियों का सीधा संबंध अपराध से मिली कमाई से नहीं है। इन संपत्तियों की जब्ती बिटकॉइन की कीमतों के बराबर वसूली के तहत की जा रही है।
 
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके कारोबारी पति राज कुंद्रा की ओर से अभी जुहू के फ्लैट की इस डील के बारे में कोई भी बयान या स्पष्टीकरण नहीं आया है। उनके वकील प्रशांत पाटील के मुताबिक, ईडी के आरोप बेबुनियाद हैं और राज कुंद्रा ने एक सिंगल बिटकॉइन तक नहीं लिया है। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ प्रथम दृष्ट्या कोई मामला नहीं बनता। उन्हें न्याय प्रक्रिया में पूरा विश्वास है और जब और जैसी आवश्यकता होगी, उनके मुवक्किल जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
 
इससे पहले गौरतलब है कि राज कुंद्रा ईडी को दिये अपने बयान में यह कबूल कर चुके थे कि उन्होंने भारद्वाज को बिटकॉइन माइनिंग के लिये कंसल्टेंसी सेवाएं प्रदान की थी। कुंद्रा ने माना था कि अमित भारद्वाज और उनके भाई अजय भारद्वाज ने उनके बिटकॉइन वालेट के जरिये अन्य वॉलेट में क्रिप्टोकरंसी ट्रांसफर की थी लेकिन कुंद्रा को यह नहीं पता कि यह किसे ट्रांसफर की गई कुल मिलाकर राज कुंद्रा और उनके साथ शिल्पा शेट्टी और उनकी तमाम प्रॉपर्टी इस वक्त ईडी के निशाने पर है और आनेवाले वक्त में ईडी की ओर से जब्ती कार्रवाई देखने को मिल सकती है।