महावीर जयंती पर मांस की बिक्री पर प्रतिबंध

Pratahkal    22-Apr-2024
Total Views |
 Mahavir Jayanti 
 
मुंबई। वसई (Vasai) विरार (Virar) महानगरपालिका ने महावीर जयंती ( Mahavir Jayanti) के अवसर पर पशुवध (animal slaughter) तथा मांस की बिक्री (meat sale) पर पाबंदी का ऐलान किया है। इस बारे में मनपा (municipal corporation) के घनकचरा (solid waste) प्रबंधन विभाग की ओर से गुरुवार को एक परिपत्र जारी किया गया है। मनपा की यह पाबंदी मटन, चिकन, बीफ और पोर्क के लिये लागू होगी। मछलियों की बिक्री को इस पाबंदी के दायरे से बाहर रखा गया है।
 
साल 2009 में मनपा के गठन के बाद से यह पहला मौका है जब इस तरह से महावीर जयंती के शुभ दिवस पर मांस काटने और बेचने पर पाबंदी लगाई गई है। जैन समाज की अनुरोध पूर्ण मांग पर विचार करते हुये मनपा ने यह निर्णय किया है जिसका जैन समाज समेत सभी ने स्वागत किया है।