राणा कपूर को बैंक धोखाधड़ी मामले में मिली जमानत

Pratahkal    20-Apr-2024
Total Views |

yes bank 
 
मुंबई। यस बैंक (yes bank) के को-फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) को मुंबई (Mumbai) की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को बड़ी राहत दी। बता दें कि कोर्ट ने 466 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में राणा कपूर को जमानत दे दी। इसी के साथ ही राणा कपूर के चार साल बाद जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राणा कपूर को मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में मार्च 2020 में गिरफ्तार किया था और उन पर बैंक धोखाधड़ी (bank fraud) से संबंधित आठ मामलों में केस दर्ज किया गया था। फिलहाल, राणा कपूर को सभी मामलों में जमानत मिल गई है। राणा कपूर के वकील ने कहा कि वे उनकी रिहाई को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के लिए जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि कोर्ट ने राणा कपूर को उनके और अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर के खिलाफ कथित तौर पर 466.51 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन दुरुपयोग मामले में जमानत दे दी है।