राजस्थान : 58% मतदान, करौली में सबसे कम

Pratahkal    20-Apr-2024
Total Views |

Voting 
 
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के पहले चरण में शुक्रवार को राजस्थान (Rajasthan) की 12 सीटों पर मतदान हुआ। शाम 7 बजे तक लगभग 58 फीसदी मतदान हुआ। इनमें 57.26 ईवीएम और 0.61 पोस्टल बैलट से मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक वोटिंग का फाइनल आंकड़ा शनिवार सुबह आएगा। साल 2019 में इन सीटों पर 63.71 प्रतिशत मतदान हुआ था। ऐसे में इस बार 5.84 फीसदी मतदान कम हुआ। धौलपुर-करौली में सबसे कम 49.29 फीसद तो श्रीगंगानगर पर सबसे अधिक 65.64 फीसद वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग (election Commission) के आए नए आंकड़ों के अनुसार श्रीगंगानगर में 65.64 फीसद मतदान हुआ। वहीं धौलपुर करौली में 49.29 फीसद, बीकानेर में 53.96, चूरू में 62.98, झुंझुनूं में 51.62, सीकर में 57.28, जयपुर ग्रामीण में 56.58, जयपुर में 62.87, अलवर में 59.79, भरतपुर में 52.69, दौसा में 55.21, नागौर में 56.89 फीसद मतदान हुआ।