नागौर में मिर्धा और बेनीवाल समर्थक भिड़े

चूरू में पोलिंग एजेंट पर हमला

Pratahkal    20-Apr-2024
Total Views |

nagori 
 
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान (Rajasthan) में 12 लोकसभा (Loksabha) सीटों के लिए मतदान (Election) के दौरान कई स्थानों पर विवाद भी हुआ। नागौर (Nagaur) के कुचेरा में भाजपा (BJP) प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन (आरएलपी) के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक भिड़ गए। कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर में चोट लगी। जबकि चूरू में सादुलपुर के गांव रामपुर रेणु गांव में फर्जी मतदान की शिकायत पर दो लोगों ने पोलिंग एजेंट का सिर फोड़ दिया है। प्रथम चरण के मतदान के दौरान नागौर सबसे चर्चित सीट है। बेनीवाल (Beniwal) और ज्योति मिर्धा (Mirdha) एक-दूसरे पर आरोप लगा चुके हैं। दूसरी तरफ सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के ताजसर गांव में मतदान को लेकर हुआ झगड़ा। हालांकि, बाद में मामला शांत कराया गया।