कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहें: चौहान

Pratahkal    02-Apr-2024
Total Views |
Loksabha elections 2024
 
जोधपुर (कासं)। आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 (Loksabha elections 2024) के दौरान 26 अप्रैल को कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहें। सभी पात्र मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात जोधपुर (Jodhpur) जिले की लूणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पलासनी खारिया खुर्द में मतदाता जागरूकता पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।
 
इसी अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर के के आर सोनी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर शत प्रतिशत मतदान हो, उन्होंने कहा कि मतदान के लिए जाते समय वोटर पर्ची के अलावा अपना पहचान पत्र भी लेकर जाएं।
 
आमजन को 26 अप्रैल को लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसी अवसर पर इसी अवसर पर विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित फ्लेक्स फोटो प्रदर्शनी एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर विभाग द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा की शपथ दिलाई गई की इसी अवसर पर समाजसेवी राधा किशन ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान परबतदान तथा अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे ।