श्री बंधे का बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव पर लगेगा सतरंगी मेला

22 अप्रैल को देशभक्ति जागो हिंदुस्तान कार्यक्रम की रहेगी धूम

Pratahkal    18-Apr-2024
Total Views |

janmotsav 
 
झुंझुनूं (प्रा.सं.)। हनुमान जयंती जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti janmotsav) पर 23 अप्रैल को शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री बंदे का बालाजी मंदिर (Balaji Temple) प्रांगण में इस बार मुंबई के कलाकारों द्वारा जागो हिंदुस्तानी कार्यक्रम (Hindustani program) की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी।
 
3 घंटे के इस प्रोग्राम में एक से बढ़कर एक देशभक्त गीत व नाटिकाएं प्रस्तुत की जाएगी। इस दिन श्री बंधे का बालाजी मंदिर में हजारों की तादाद में भक्त निशान लेकर पहुंचेंगे। शहर के अलग-अलग समूहों के द्वारा इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट के नरेशचन्द्र गाडिया ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर 23 अप्रैल को मंदिर परिसर में सतरंगी मेला लगेगा। इस दिन हजारों की संख्या में भक्तजन निशान पदयात्रा के साथ बाबा के दरबार पहुंचेंगे और बाबा को निशान अर्पित करेंगे।
 
इसके लिए श्री बड़ का बालाजी दुर्गा पूजा समिति, गांधी चौक सेवा समिति, चूणा चौक विकास समिति एवं भारतीय कला मंदिर, गणेश मंदिर सेवा समिति, श्री सूर्य मंडल दुर्गा पूजा समिति, गणेश शिवा मंडल मुनी आश्रम, वाल्मिकी दुर्गा पूजा समिति सहित कई समूह तैयारियों में जुट गए हैं। निशान पदयात्री अलग-अलग जगह से रवाना होंगे।
 
गांधी चौक में पहुंचकर विभिन्न समूहों से आने वाली निशान यात्राओं को संगम होगा। यहां से हाथों में निशान थामे भक्तों का कारवां शाहों वाला कुआं, मल्टी परपज स्कूल, रोड नंबर एक, जिला परिषद सर्किल, मंडावा मोड़, सेंट्रल स्कूल, चूरू बाइपास होते हुए बंधे का बालाजी मंदिर पहुंचेगा। इस दौरान शहर में जगह जगह व्यापारियों और आमजन द्वारा पदयात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। छावनी बाजार, नेहरू बाजार, रूद्रावतार बालाजी मंदिर, शार्दुल छात्रावास, मंडावा मोड़ आदि जगह पदयात्रियों की सेवार्थ कैम्प लगाए जाएंगे। पदयात्रियों की भारी तादाद को देखते हुए युवाओं की टोलियां निशानों को तैयार करने के काम में जुट गई हैं।
 
इस हनुमान जयंती महोत्सव (Hanuman Jayanti Mahotsav) की तैयारी को लेकर को मंदिर प्रबंध समिति के विनोद लाठ, विजय गाड़िया, अतुल गाड़ियां, डॉ. रामनिवास सोनी, संपत गाड़ियां, मनोज व्यास, संजय जगनानी, विनोद टीबडा, सुधीर टीवडा, संदीप टीबडा, नीरज पुरोहित, प्रमोद गाड़िया, मुकेश ढेडया, अनिल केडिया सभी तैयारीयों में जुटे हुए हैं। फूलों के बंगले से होगा बालाजी के मंदिर का श्रृंगार, बड़ी संख्या में आएंगे प्रवासी इस बार भी वृंदावन के कलाकारों द्वारा पुष्यों से बंगला तैयार करके बालाजी का सिंगार करेंगे तथा सुजानगढ़ के विद्युत सजावट कलाकार भी अपनी कला का जादू बिखरेगे।
 
इसके अलावा मंदिर में झूले स्टॉल तथा स्वादिष्ट व्यंजन की दुकाने भी सजाई जाएगी। हनुमान जयंती महोत्सव में इस बार भी मुंबई सूरत कोलकाता नेपाल अहमदाबाद दिल्ली जयपुर से बड़ी संख्या में प्रवासी शामिल होंगे, जो दो दिन तक इस धार्मिक आयोजन का लाभ लेंगे।