जोधपुर की बेटी का UPSC में सिलेक्शन भाई बोला- 2 साल से बहन घर नहीं आई, पहले प्रयास में 73वीं रैंक

17 Apr 2024 11:00:14
Selection in UPSC
 
जोधपुर (कासं) | UPSC के अंतिम परिणाम में जोधपुर में रहने वाली 22 साल की कृष्णा जोशी ने 73वीं रैंक हासिल की है। कृष्णा अभी दिल्ली में हैं। इस रिजल्ट के आने के बाद जोधपुर में रहने वाले उनका परिवार खुशी मना रहा है। कृष्णा दो साल बाद अपने परिवार से मिलने बुधवार को घर आएगी।
 
कृष्णा के बड़े भाई विशाल जोशी ने बताया कि कृष्णा की 12वीं तक की पढ़ाई सीबीएसई माध्यम से जोधपुर में हुई थी। इसके बाद कृष्णा ने अपनी आगे की पढ़ाई अंग्रेजी ऑनर्स में दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से की थी। कृष्णा के भाई विशाल ने बताया कि कृष्णा दो साल से UPSC की तैयारी कर रही थी। इन दो सालों में वह अपने घर नहीं आई। कोई भी त्योहार हो उसने अपनी पढ़ाई को महत्व दिया। नतीजा कृष्णा ने अपने पहले प्रयास में ही UPSC में 73वीं रैंक प्राप्त कर ली। कृष्णा के पिता अनिल जोशी जोधपुर में सरकारी वकील है।
Powered By Sangraha 9.0