पाटोत्सव की शोभायात्रा में जुटा समाज, लगे बाबा रामदेव के जयकारे

रामदेव मंदिर के पाटोत्सव में जुटे मेघवाल समाजजन

Pratahkal    17-Apr-2024
Total Views |
baba ramdev 
 
उदयपुर (वि.)। शहर के ढीकली स्थित बाबा रामदेव मंदिर (Baba Ramdev Temple) का 11वां पाटोत्सव समारोह (Patotsav Ceremony) मंगलवार को आयोजित हुआ। सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण करके शोभायात्रा (procession) में शामिल हुई। भ क्ति गीतों पर युवा झूमते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। उत्सव की वेला में होने वाले विभिन्न आयोजनों में हजारों समाजजन जुटे। बाबा रामदेव सेवा समिति समस्त मेघवाल समाज उपला गिर्वा की ओर से आयोजित दो दिवसीय समारोह में मेले का भी आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष गणेशलाल ने बताया कि मेले में समाजजनों के लिए मनोरंजक गतिवि धियां हुई। देर शाम आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के वरिष्ठजन बतौर अतिथि मौजूद रहे। आयोजन में समाज के 8 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। संचालन मोहन लाल मेघवाल ने किया।
 
भजन संध्या में झूमे भक्त
 
मेला संयोजक लक्ष्मण मेघवाल ने बताया कि अतिथि स्वागत के बाद रात 8.30 बजे भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में कलाकार धनराज जोशी, मधुबाला राव, चेतन कनावदा आदि ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजनों पर समाजजन झूमते नजर आए।
 
आज होगी पूर्णाहुति
 
दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को ध्वजा परिवर्तन और पूर्णाहुति के साथ महोत्सव का समापन होगा। ढालोप स्थित रघुनाथ पीर आश्रम के संत पीर बालकनाथ के सानिध्य यह आयोजन होगा।
 
भजन संध्या 21 को
 
श्री पीपा क्षत्रिय समाज विकास संस्थान हिरण मगरी, उदयपुर के तत्वावधान में 701वीं पीपा जयन्ती के उपलक्ष में एक शाम गुरूदेव संत शिरोमणि पीपाजी के नाम विशाल भव्य भजन संध्या तीन से रात दस बजे तक 21 अप्रेल को आयोजित होगी। आयोजन का प्रथम आमंत्रण पत्र आज बोहरा गणेशजी मंदिर में भगवान गणेशजी को संस्थान सदस्य द्वारा दिया गया। संस्थान अध्यक्ष रामचन्द्र पंवार के अनुसार इस दिन रक्तदान एवं हेल्थ चेक-अप, संत शिरोमणि पीपाजी की आरती एवं माल्यार्पण, स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह व प्रभु प्रसादी के आयोजन भी होंगे।