रात को लोग सोए तो सब ठीक था, सुबह नजारा देख सहमा पूरा गांव

मिला करीब 40 फीट गहरा गड्डा

Pratahkal    17-Apr-2024
Total Views |
 
bikaner
 
प्रातःकाल संवाददाता बीकानेर। बीकानेर (Bikaner) के लूणकरणसर (Lunkaransar) इलाके में अचानक एक खेत में करीब एक बीघा जमीन अचानक धंस गई। इस दौरान करीब 40 से 50 फीट तक का गहरा गड्डा हो गया। सोमबार आधी रात हुई इस घटना के बारे में ग्रामीणों को मंगलवार सुबह पता चला। गड्ढे में कई पेड़ और सड़क का कुछ हिस्सा भी समा गया। सुबह उन्होंने इलाके का नजारा देखा तो वे हक्के-बक्के रह गए। जमीन किस वजह से धंसी है, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
 
लोगों ने देखा तो कुछ समझ नहीं आया
 
जानकारी के अनुसार, यह अजीबोगरीब घटना लूणकरणसर तहसील के सहजरासर गांव से ढाणी भोपालराम रोड इलाके में हुई। मंगलबार सुबह वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने इसे देखा, तो वे हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल दूसरे ग्रामीणों को इसकी सूचना दी । इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। । वे भी कुछ समझ नहीं पाए। इसी दौरान ग्रामीणों ने इस बात की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। ग्रामीणों की सूचना पर इलाके के उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार और पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार शाम तक सब कुछ ठीक था, लेकिन रात को अचानक करीब एक बीघा जमीन धंस (collapsed) गई। सूचना मिलने के बाद लूणकरणसर उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार और पुलिस उपाधीक्षक वहां पहुंचे?। वहां उन्होंने मौके का मुआयना किया। ग्रामीणों से बातचीत की, लेकिन कोई भी इस बारे में कुछ नहीं बता पाया। बहरहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले को समझने का प्रयास कर रहा है। ऐसी ही एक घटना चार साल पहले भी बीकानेर की श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सालासर गांव में भी हुई थी। तब 5 मई 2020 को एक किसान के खेत में जमीन अपने आप धंस गई थी। इस दौरान देखते ही देखते करीब 50 फीट तक का गहरा गड्डा हो गया था। उस घटना के पीछे की वजह का पता भी नहीं चल सका था।