डीपफेक वीडियो का शिकार हुए आमिर खान

Pratahkal    17-Apr-2024
Total Views |

Aamir Khan deepfake
 
Aamir Khan deepfake video मुंबई। मुंबई सोशल मीडिया पर आमिर खान (Aamir Khan) का एक AI से बनाया हुआ वीडियो तेजी से वायरल (video viral) हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह एक पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। इस डीपफेक वीडियो के सिलसिले में ही मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम सेल में एफआईआर दर्ज की गई है। आमिर खान का एक राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार करने का AI वीडियो वायरल होने के बाद आमिर खान की टीम ने स्पष्टीकरण जारी किया है।
 
एक्टर ने मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में एफआईआर भी दर्ज कराई है। आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा, ”इस मामले को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा दिया है। इसके बाद मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। आमिर सभी भारतीयों से आग्रह करना चाहते हैं कि वे अपने घरों से निकलकर वोट करें, और इलेक्शन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से हिस्सा लें।” आमिर खान के प्रवक्ता ने आगे कहा, “हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने पिछले कई चुनावों में चुनाव आयोग के जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ाने के लिए ढेरों प्रयास किए हैं। ये एक झूठा वीडियो है और इसमें बिल्कुल भी कोई सच्चाई नहीं है।” बता दें कि आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया कि यह ‘सत्यमेव जयते’ के समय का वीडियो है जिसमें अब AI के जरिए छेड़छाड़ की गई है।