मतदान दलों ने दुर्गम स्थलों पर पहुंच कर कराई वोटिंग

Pratahkal    16-Apr-2024
Total Views |
Voting in inaccessible places
 
उदयपुर (वि)। उखड़ खाबड़ पथरीली राहें, बियाबान जंगल और नदी-नाले भी कर्तव्य पथ पर चढ़ चले कदमों को नहीं रोक पाए। दुर्गम स्थलों की तमाम मुश्किलों को पार कर मतदान कर्मी चिन्हित बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचे और उन्हें लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में सहभागिता का अवसर उपलब्ध कराया। अवसर था लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रही होम वोटिंग का । उदयपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में मतदान दल आयोग की मंशा को साकार करने में पूरे मनोयोग के साथ जुटे हुए हैं।
 
लोकसभा आम चुनाव- 2024 में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग कृतसंकल्पित है। 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए होम वोटिंग शुरू की गई है। उदयपुर संसदीय क्षेत्र के गोगुन्दा, झाडोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, सलूम्बर, डूंगरपुर जिले के आसपुर तथा प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद तथा चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में शामिल मावली और वल्लभनगर क्षेत्र में रविवार से होम वोटिंग का प्रथम चरण शुरू हुआ। उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 3152 वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है। इनसे मतदान कराने के लिए 70 टीमें आवंटित विधानसभा क्षेत्रों में कार्यरत हैं। गोगुन्दा विधानसभा के उखलियात क्षेत्र में दल संख्या 4 के पीठासीन अधिकारी प्रताप सिंह चूण्डावत अपने दल एमओ जीवन सिंह राव, देवीलाल एवं बीएलओ राजाराम गरासिया के साथ गर्मी में जंगल के बीच पथरीली सड़क से होते हुए करीब 5 किलोमीटर पैदल चल कर 91 वर्षीय राजी बाई के घर पहुंचे और पूर्ण गोपनीयता के साथ राजी बाई को मताधिकार का अवसर प्रदान किया। चुनाव आयोग के प्रयासों से इस बार लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में भागीदारी निभाने की खुशी राजी बाई के चेहरे से झलक रही थी। राजी बाई ने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार झाडोल क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 6 पहाड़ी क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर तक पैदल चढ़ाई कर दिव्यांग मतदाता अनाडू के घर पहुंचा और उससे मतदान कराया। सुराणा ने बताया कि होम वोटिंग का पहला चरण 21 अप्रैल तक चलेगा। पहली विजिट में अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं का दूसरे चरण 22 से 23 अप्रैल में मतदान कराया जाएगा। दोनों ही बार अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित मतदाता मतदान से वंचित रहेंगे।
 
दो दिन में लक्ष्य के मुकाबले 96% से अधिक होम वोटिंग
उदयपुर (वि)। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण के मतदान को लेकर रविवार से प्रारंभ हुई होम वोटिंग में उदयपुर जिले में मतदान दलों और मतदाताओं दोनों का उत्साह देखते ही बन रहा है। जिले में दो दिन के दरम्यान लक्ष्य के मुकाबले 96 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ। होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी तरू सुराणा ने बताया कि 15 अप्रैल को जिले में 450 वरिष्ठ नागरिक और 84 दिव्यांग मतदाताओं से होम वोटिंग कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें क्रमशः 437 एवं 81 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। इससे पूर्व 14 अप्रैल को जिले में 244 के लक्ष्य के मुकाबले 234 वरिष्ठ नागरिक तथा 63 दिव्यांगजन के मुकाबले 61 दिव्यांगजन ने मतदान किया था। इस प्रकार जिले में दो दिन के दरम्यान लक्ष्य के मुकाबले 96.68 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक और 96.59 प्रतिशत दिव्यांगजन ने मतदान किया। होम वोटिंग का प्रथम चरण 21 अप्रैल तक रहेगा। इसमें प्रतिदिन मतदान दल आवंटित रूटचार्ट के अनुरूप घर-घर जाकर मतदान कराएंगे।