जोधपुर में शुरू हुई होम वोटिंग, बुजुर्ग व दिव्यांग के लिए घर-घर पहुंच रही पोलिंग टीम

Pratahkal    16-Apr-2024
Total Views |

Home voting 
 
जोधपुर (कास) । लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर जिले में होम वोटिंग (Home voting) की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया। इसके तहत सभी क्षेत्रों में पोलिंग टीम बुजुर्ग व दिव्यांगों का वोट करवाने के लिए उनके घर तक पहुंच रहे है। जिले में होम वोटिंग का कार्य 23 अप्रैल तक चलने वाला है। होम वोटिंग का यह पहला चरण 14 से 18 अप्रैल व 22 से 23 अप्रैल तक दूसरे चरण चलेगा। आपको बता दे कि जोधपुर में 80 से 89 की उम्र के 32219, 90 से 99 तक के 6274, 100 से 109 की उम्र के 480, 110 से 119 की उम्र के 15 व 120 साल के अधिक की एक वोटर है।
 
14 हजार से अधिक दिव्यांग वोटर : जोधपुर (Jodhapur) में कुल 14 हजार 952 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें 10 हजार 629 पुरुष और 4 हजार 323 महिला दिव्यांग मतदाता हैं। इसमें भी फलोदी विधानसभा में 1 हजार 937, लोहावट में 3 हजार 37, शेरगढ़ में 2 हजार 832, सरदारपुरा में 956, जोधपुर में 510, सूरसागर में 1 हजार 541, लूणी में 2 हजार 928 और पोकरण में 1 हजार 211 दिव्यांग मतदाता हैं।