जयपुर से मुंबई-पुणे सहित कई शहरों का किराया हुआ कम

पैसेंजर घटने से एयरलाइंस कंपनियों ने टिकट किया सस्ता

Pratahkal    16-Apr-2024
Total Views |

Fares 
 
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। जयपुर (Jaipur) के हवाई यात्रियों के लिए एक राहत की खबर है, क्योंकि पर्यटकों की संख्या में कमी होने और हवाई यात्रियों (फ्रिक्वेंट फ्लायर) की संख्या में कमी आने से कई एयरलाइंस कंपनियों (airlines companies) ने किराये की दरों में कटौती की है। ऐसे में अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह अच्छा मौका है। दरअसल, ट्रेनों में लंबी वेटिंग की वजह से लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में लोगों को अधिक किराया देकर हवाई यात्रा (Air travel) के लिए मजबूर होना पड़ता है। अब ऐसा नहीं है, क्योंकि थोड़ा बजट बढ़ाने पर हवाई यात्रा अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इन दिनों हवाई यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या कम है, क्योंकि प्रदेश में पर्यटन सीजन मार्च तक रहता है। इसके साथ ही कुछ शहरों के लिए व्यापार या पढ़ाई के सिलसिले में यात्रा करने वाले भी कम हुए हैं। इस कारण एयरलाइंस ने कई शहरों के लिए हवाई किराये की दरों में कटौती की है।
 
मई तक मिलेगी राहत
 
> अप्रैल-मई में कम रहेगा यात्रियों का आवागमन
 
मार्च में पर्यटन सीजन खत्म होने से यात्रीभार गिरा है। फरवरी में जहां रोजाना अराइवल और डिपार्चर में करीब 16900 यात्री थे, वह मार्च में 16500 रहा। लेकिन अब रोजाना औसतन 14500-14750 तक यात्रीभार है। फरवरी में जयपुर से कुल 4.75 लाख यात्रियों का आवागमन हुआ था। हालांकि, अभी मार्च के यात्रीभार के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। जानकारों की मानें तो लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता भी इसकी एक प्रमुख वजह है। जयपुर से मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे आदि शहरों के लिए हवाई किराये की दरों में कमी आई है। वहीं, बड़ी बात ये है कि दिल्ली के लिए भी हवाई किराये में कमी आई है। जानकारों की मानें तो किराये में कमी की बड़ी वजह जयपुर से इन शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी अच्छी है।