असम में सिर्फ 150 रूपए में हवाई सफर

16 Apr 2024 10:54:27

assam 
 
तेजपुर (एजेंसी)। असम (Assam) में सिर्फ 150 रूपए में हवाई सफर (air travel) किया जा सकता है। यह देश की सबसे सस्ती फ्लाइट है। केंद्र सरकार की 'उड़ान' (udaan) (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम के तहत विमान कंपनी अलायंस एयर यह सुविधा दे रही है। यह फ्लाइट तेजपुर (Tezpur) से लखीमपुर (Lakhimpur) जिले के लीलाबरी एयरपोर्ट तक ऑपरेट हो रही है। कंपनी की इस रूट पर रोज दो उड़ानें हैं, जो दो महीने से लगभग फुल चल रही हैं।
 
प्लेन से चार घंटे का सफर 25 मिनट में पूरा
 
तेजपुर में अलायंस एयर के स्टेशन मैनेजर अबु तईद खान ने भास्कर को बताया कि अगर आप तेजपुर से लीलाबरी बस से जाते हैं 216 किमी के सफर में 4 घंटे लगते हैं। जबकि इसी रूट पर हवाई दूरी 147 किमी है, जो फ्लाइट से 25 मिनट में पूरी हो जाती है।
इस यात्रा में एक तरफ का किराया 150 रू. है। इसी रूट पर वाया कोलकाता वाली फ्लाइट का किराया 450 रू. है। जब से यहां सस्ती विमान सेवा शुरू हुई, तब से ऑक्यूपेसी 95% तक है।
 
पूर्वोत्तर की उड़ान... 5 राज्यों की 73 हवाई पट्टियां योजना से जुड़ी
 
2017 में शुरू हुई 'उड़ान' का पूर्वोत्तर में अच्छा रिस्पॉन्स है। असम ( Assam), मेघालय (Meghalaya), नगालैंड (Nagaland), अरूणाचल (Arunachal), सिक्किम (Sikkim) की 73 हवाई पट्टियां स्कीम से जुड़ी हैं। अलायंस एयर (Alliance Air), फ्लाईबिग (Flybig), इंडिगो (Indigo) यहां सेवा दे रही हैं। इसी स्कीम के तहत 2021 में इंफाल से शिलॉन्ग के लिए सीधी उड़ान शुरू हुई थी।
 
इतनी सस्ती कैसे
 
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) के अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर किराए को किफायती बनाने के लिए उड़ान योजना के तहत एयरलाइंस को वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) दी जा रही है। इससे कंपनी को मूल किराए में हुए नुकसान की भरपाई हो जाती है।
Powered By Sangraha 9.0