ईरान का इजराइल पर सीधा हमला : नाम दिया 'ऑपरेशन टू प्रॉमिस'

करीब 300 मिसाइलें, किलर ड्रोन दागे

Pratahkal    15-Apr-2024
Total Views |
Pratahkal - Operation to Promise
 
Operation to Promise तेहरान / तेल अवीव (एजेंसी)। ईरान की सेना (Iran Army) ने शनिवार देर रात 3 बजे ( भारतीय समय के मुताबिक ) इजराइल (Israel) पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया है । इजराइली सेना ने इस हमले की जानकारी दी । अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन मार गिराए । वहीं, इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को रोका। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को कुछ नुकसान पहुंचा है। हमले की वजह से मची भगदड़ में 12 लोग घायल हो गए। इजराइली चैनल 12 ने बताया कि ईरान ने ड्रोन हमला किया है। कुछ ड्रोन्स को सीरिया और जॉर्डन में भी मार गिराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने इजराइल पर इस हमले को 'ऑपरेशन टू प्रॉमिस' ('Operation to Promise') नाम दिया। दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी। इजराइल बोला- ईरान, इराक और यमन ने हमला किया : इजराइल का कहना है कि ईरान, इराक और यमन से उस पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च की। उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया है। ईरान का कहना है कि उसने यह हमला 1 अप्रैल को सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायली हमले के जवाब में किया था, अब मामले को खत्म माना जा सकता है।
 
ईरान से तनाव का भारत-इस्राइल उड़ानों पर असर; एयर इंडिया ने अस्थायी तौर पर निलंबित कीं फ्लाइट्स
नई दिल्ली (एजेंसी)। ईरान और इस्राइल के बीच चल रहे तनाव के बीच भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। एयरलाइंस ने भारत और इस्राइल के बीच आने-जाने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि सीरिया के ईरानी दूतावास में हुए हमले के बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्राइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू हो गया है।
 
एयर इंडिया ने क्या कहा?
इस बात की संभावनाएं पहले से थी कि ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ रहे तनाव का असर हवाई सेवाओं पर पड़ेगा। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों के बीच उड़ानें फिलहाल निलंबित रहेंगी। बता दें कि एयर इंडिया द्वारा दिल्ली से इस्राइल के लिए सप्ताह में चार उड़ानें संचालित की जाती हैं। इससे पहले 7 अक्टूबर 2023 को विमानन कंपनी ने इस्राइल और हमास के बीच तनातनी को देखते हुए अस्थाई तौर पर उड़ानें रोकने का फैसला लिया था।
 
इजराइल में स्कूल-कॉलेज बंद
आईडीएफ का कहना है कि ईरानी मिसाइल और ड्रोन हमले से पहले जारी किए गए होम फ्रंट कमांड प्रतिबंध सोमवार रात 11 बजे तक प्रभावी रहेंगे। सेना का कहना है- देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं। पब्लिक मीटिंग में 1 हजार से ज्यादा लोग नहीं होंगे। गाजा और लेबनान सीमाओं के पास सख्त प्रतिबंध जारी रहेंगे। जी7 देशों ने इजराइल पर ईरान के हमलों की निंदा की।