मुंबई एयरपोर्ट पर जब्त किया गया 4.6 करोड़ रुपये कीमत का 8 किग्रा गोल्ड

Pratahkal    15-Apr-2024
Total Views |
Gold seized at Mumbai Airport
 
मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स की टीम ने पिछले दो दिनों में नौ मामलों के तहत करीब 8 किलो गोल्ड जब्त किया है। जब्त किये गये गोल्ड की कीमत 4.6 करोड़ रुपये बताई गई है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, कोलंबो से यहां आये एक विदेशी नागरिक से 307 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया है। वह अपने बदन में यह गोल्ड छिपाकर यहां लाया था। इसी तरह कर्नाटक के बहरीन के लिये जा रहे दो यात्रियों से भी 1778.55 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य यात्री राजस्थान का था जो बैग में 836.6 ग्राम कच्ची गोल्ड जूलरी छिपाकर यात्रा कर रहा था। वह दोहा से यहां लौटा था। एक अन्य मामले में शारजाह, दुबई और अबू धाबी से लौट रहे चार भारतीय नागरिकों से भी कस्टम अधिकारियों ने 1561 ग्राम गोल्ड जब्त किया है।
 
10 अप्रैल को फिलीपिन्स से आई दो महिलाओं को एक भारतीय हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ 2.06 करोड़ रुपये कीमत के गोल्ड की स्मगलिंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है। 9 अप्रैल को कस्टम अधिकारियों को इस बाबत खुफिया जानकारी मिली थी।