25 मई तक प्रॉपर्टी टैक्स अदा नहीं करने पर बीएमसी की कड़ी कार्यवाही की चेतावनी

Pratahkal    15-Apr-2024
Total Views |

BMC
 
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) (BMC) ने प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) भुगतान के मामले में करदाताओं को कड़ी चेतावनी जारी की है। बीएमसी के मुताबिक, जो करदाता 25 मई तक अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। हालांकि बीएमसी ने यह साफ नहीं किया कि ऐसे टैक्सपेयर्स के खिलाफ किस तरह की कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
 
बीएमसी के टैक्स असेसमेंट और कलेक्शन डिपार्टमेंट ने मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और अन्य माध्यमों के जरिये एक जागरूकता अभियान चलाया है। बीएमसी के वार्ड कार्यालयों और सिटीजन्स फैसिलिटेशन सेंटर्स को प्रॉपर्टी मालिकों की सुविधा के लिये छुट्टी के दिन भी कार्यरत रखा जा रहा है। पिछले सप्ताह ही बीएमसी ने ऐलान किया है कि 1 मई से मराठी नामफलक के नियम का पालन नहीं करनेवालों से दुगुना प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जायेगा।