जयपुर में लगेगा कोहली का मोम का पुतला

वर्ल्ड हेरिटेज डे पर होगा डिस्प्ले, मैनेजमेंट ने जारी किया फर्स्ट लुक

Pratahkal    13-Apr-2024
Total Views |

Virat Kohli 
 
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। जयपुर (Jaipur) में भी अब लोग क्रिकेटर (Cricketer) विराट कोहली (Virat Kohli) के मोम के पुतले (wax statue) के साथ फोटो खिंचवा सकेंगे। जो नाहरगढ़ स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम (Jaipur Wax Museum) में नजर आएगा। 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर यह स्टैच्यू स्थापित होने जा रहा है। म्यूजियम प्रशासन ने शुक्रवार को इस मोम से बने पुतले का फर्स्ट लुक जारी किया। जयपुर वैक्स म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया पिछले एक साल से पर्यटकों की ओर से विराट कोहली के स्टैच्यू को बनाने की डिमांड आ रही थी। खासकर के छोटे बच्चे और युवा वर्ग विराट के दीवाने हैं। उनकी राय थी कि किंग कोहली का स्टैच्यू म्यूजियम में जरूर होना चाहिए। अब चूंकि विराट बच्चों और युवाओं के लिए एक स्पोर्ट्स आइकन भी बन चुके हैं। अब इससे अच्छा अवसर क्या होगा, जब कोहली विश्व क्रिकेट में उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। ऐसे में हमने भी निर्णय लिया कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बाद मोम के बने हुए विराट कोहली की मूर्ति को जयपुर वैक्स म्यूजियम में स्थापित किया जाए। अनूप ने बताया- स्टैच्यू सिलेक्शन को लेकर हमारा हमेशा से ही एक साफ निर्णय रहा है कि म्यूजियम में सेलिब्रिटी से भी ज्यादा उन महान लोगों को स्थान दिया जाए, जिनसे हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिले।