विदेश मंत्रालय की भारतीयों को सलाह

अगली सूचना तक ईरान और इस्राइल की यात्रा करने से बचें

Pratahkal    13-Apr-2024
Total Views |

iran 
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने ईरान (Iran) और इस्राइल (Israel) के लिए यात्रा सलाह जारी की है। विदेश मंत्रालय ने भारतीयों (Indian) को सलाह दी है कि अगली सूचना तक ईरान और इस्त्राइल की यात्रा न करें। विदेश मंत्रालय ने उन सभी भारतीयों से भी अनुरोध किया है, जो वर्तमान में ईरान और इस्त्राइल में रह रहे हैं। मंत्रालय ने कहा है कि इन देशों में रह रहे भारतीय तुरंत दूतावास से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं। मंत्रालय ने अनुरोध किया है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को कम लोगों के साथ ही साझा करें। विदेश मंत्रालय का यह फैसला इस्त्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध के कारण आया है। आशंका है कि इस्त्राइल हमास (hamas) के बीच जारी युद्ध में ईरान भी हस्तक्षेप कर सकता है।