जोधपुर के MDM में ट्रोमा और कैजुअल्टी वार्ड की शुरुआत

वार्ड में 5-5 बेड लगेंगे; उम्मेद हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ के लिए शुरू हुआ शिशु गृह

Pratahkal    10-Apr-2024
Total Views |
MDM Hospital Jodhpur
 
जोधपुर (सं)। नवरात्रि कैजुअल्टी वार्ड (casualty ward) का उद्घाटन डॉ. और नववर्ष के अवसर पर एस एन मेडिकल कॉलेज की जोधपुर के डॉ. एस एन मेडिकल प्रिसिंपल डॉ. रंजना देसाई ने कॉलेज से जुड़े मथुरादास माथुर किया। और उम्मेद अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई है। मथुरादास माथुर अस्पताल में जहां नया ट्रोमा सेंटर व कैजुअल्टी वार्ड शुरू हुआ वहीं उम्मेद अस्पताल में महिला नर्सिंग कर्मियों के बच्चों के लिए शिशु पालना गृह का शुभारंभ किया गया।
 
5 बेड पर मिलेगी सभी सुविधाएं एमडीएमएच अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में:
इस मौके पर एमडीएमएच अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया भी मौजूद थे। एमडीएमएच अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया ने बताया कि इस वार्ड में 5-5 बेड होंगे, जिसमें ऑक्सीजन सेक्शन के साथ गंभीर मरीज के त्वरित इलाज की व्यवस्था होगी। महिला नर्सिंग कार्मिकों के बच्चों के लिए बनाए गए शिशु पालना गृह का भी उद्घाटन किया।
 
नर्सिंग कर्मियों के बच्चों के लिए शिशु गृहः
डॉ. एस एन मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रंजना देसाई ने उम्मेद अस्पताल में न्यू गायनी वार्ड के पास बनाए गए महिला नर्सिंग कार्मिकों के बच्चों के लिए बनाए गए शिशु पालना गृह का भी उद्घाटन किया। उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. अफजल हकीम ने बताया कि इसमें नर्सेज कॉमन रुम और शिशु गृह में कार्यरत महिला नर्सिंग कर्मियों को सुविधा मिलेगी ।