सी लिंक टोल किराये में औसतन 18 फीसदी की वृद्धि

Pratahkal    01-Apr-2024
Total Views |
Bandra-Worli Sea link
 
मुंबई। बांद्रा – वर्ली सी लिंक (Bandra - Worli Sea link) पर कार के टोल भाडे (toll fare) में 18 फीसदी की बढ़ोत्तरी (18 percent increased) की गई है। एक अप्रैल से कार या एसयूवी के लिये बांद्रा – वर्ली सी लिंक पर एकतरफा सफर के लिये 100 रुपये टोल वसूला जायेगा। मौजूदा वक्त में यह टोल किराया 85 रुपये है। वापसी के सफर के लिये टोल की रकम 150 रुपये अदा करनी होगी जबकि अभी इस वापसी के लिये टोल किराया 127.5 रुपये है। दैनिक पास की रकम भी 212.5 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दी गई है। बांद्रा – वर्ली सी लिंक पर टोल किराये में यह औसतन 18 फीसदी की दर वृद्धि है।
 
राजीव गांधी बांद्रा – वर्ली सी लिंक के लिये टोल की दरों में हर तीन सालों में वृद्दि की जाती है। मिनीबसों और अन्य समान प्रकार के वाहनों को एक तरफा यात्रा के लिये 160 रुपये का टोल अदा करना होगा।