आंगडिया बनकर कारोबारी से एक करोड़ की लूट दो गिरफ्तार, दो फरार

Pratahkal    01-Apr-2024
Total Views |

crime 
 
मुंबई। आंगड़ियां (Angadiya) बनकर एक एक्सपोर्ट कंपनी (export company) से 1 करोड़ की ठगी और धोखाधडी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रिश्ते में भाई हैं और उन्होंने राजस्थान (Rajasthan) में अपने आलीशान घर बनाने के चक्कर में शहर के कारोबारी को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। आरोपियों ने मछली एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक कारोबारी को बतौर आंगडिया कूरियर सेवा की पेशकश कर इस लूट को अंजाम दिया है। हालांकि इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार हैं।
 
आरोपियों ने वीके अशरफ एंटरप्राइजेस से संपर्क कर अपना परिचय आंगडिया के तौर पर दिया था और नकदी डिलीवरी के लिये अपनी सेवा की पेशकश की थी। लेकिन जब आरोपियों को डिलीवरी के लिये रकम दी गई तो दोनों चंपत हो गये। एक मार्च को एलटी मार्ग पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था। तकनीकी जांच से पुलिस को आरोपियों के कोलकाता में होने की जानकारी मिली थी और जांच के दौरान ही एक आरोपी अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचने की बात भी सामने आई थी। 18 मार्च को पुलिस ने आरोपी कालूराम भागीरथ शर्मा (22) को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। शर्मा ने पुलिस को अपने साथी भागाराम रामदाल सारस्वत की जानकारी दी। सारस्वत शर्मा का रिश्ते में भाई है और दोनों राजस्थान में एक ही गांव में रहते हैं। इसके बाद 28 मार्च को पुलिस ने बीकानेर से भागाराम सारस्वत को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) में तेजासर गांव के रहनेवाले हैं। दोनों ने गांव में अपने शानदार घर बनाने का मंसूबा बनाया हुआ था। इस मामले में दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिये हैं। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने और भी कई लोगों को इसी तरह से ठगी और धोखाधड़ी का शिकार बनाया हो सकता है।