स्वातंत्र्य वीर सावरकर की शूटिंग में आर्थिक तंगी से जूझे रणदीप हुड्डा

Pratahkal    01-Apr-2024
Total Views |
Swatantra Veer Savarkar
 
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) स्टारर स्वातंत्र्यवीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar) सिनेमाघरों में आ चुकी है। विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की बायोपिक (Biopic) भले ही बॉक्स ऑफिस (box office) पर ठीक ठाक परफॉर्म कर रही है, लेकिन रणदीप हुड्डा ने अपने काम से एक बार फिर तारीफें बटोरी हैं। उन्होंने सावरकर की भूमिका के लिए खुद को झोक दिया है और पर्दे पर यह दिखाई भी देता है। रणदीप हुड्डा ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर में सिर्फ अभिनय नहीं किया है, बल्कि इसका निर्देशन और सह-निर्माण भी किया है। इस फिल्म को बनाने में कई साल लगे और इस दौरान अभिनेता आर्थिक तंगी समेत कई मुश्किलों से गुजरे।
 
मगर उन्होंने हार नहीं मानी और फिल्म बनाकर दम लिया। हाईवे एक्टर ने कहा- मैं ये फिल्म पिछले साल 15 अगस्त या 26 जनवरी को रिलीज करना चाहता था। मैंने इस पर अपना सब कुछ लगा दिया। हमें मुश्किलें हुई, क्योंकि जो टीम शुरू में इस प्रोजेक्ट से जुड़ी थी, उन लोगों का इरादा एक बढ़िया फिल्म बनाने का नहीं था। उन्हें बस फिल्म बनाने से मतलब था। फिल्म बनाने में पैसे पानी की तरह बहाए जाते हैं और स्वातंत्र्यवीर सावरकर में भी कुछ ऐसा ही हुआ। इसका नतीजा यह निकला कि अभिनेता को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा- हमें आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ा। मेरे पिता ने बचत करके मेरे लिए मुंबई में 2-3 प्रॉपटी खरीदा थीं, जिसे मैंने बेच दिया और पैसे फिल्म में लगा दिया। मुझसे जितना हो सका, मैंने किया लेकिन मेरी फिल्म को किसी का साथ नहीं मिला। रणदीप हुड्डा का सावरकर की भूमिका के लिए ट्रांसफॉर्मेशन हैरान करने वाला है। इस फिल्म के लिए अभिनेता ने 60 किलो वजन कम किया था। रणदीप ने कहा- सावरकर की भूमिका के लिए मैंने 60 किलो वजन कम किया था, लेकिन असली संघर्ष प्रोडक्शन में हुई मुश्किलों के दौरान उस वजन को बनाए रखना और बिना खाए फिल्म का निर्देशन।