श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज का श्लील गाली गायन कार्यक्रम आयोजित

Pratahkal    30-Mar-2024
Total Views |
Shri Shrimali Brahmin Samaj
 
जोधपुर (कासं)। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज (Shri Shrimali Brahmin Samaj) जोधपुर की ओर से श्लील गाली (Shleel Gali) गायन कार्यक्रम चांदपोल स्थित समाज भवन शिवबाड़ी में आयोजित हुआ। समाज के अध्यक्ष महेंद्र बोहरा ने बताया कि पारंपरिक श्लील गाली गायन कार्यक्रम का शुभारंभ रामकुमार दवे के निर्देशन में सर्वप्रथम गोपाल ओझा ने गिरिजा सुत गण राज लाज तुम रखो हमारी से किया। समाज के श्लील गाली गायकों ने बरसों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
 
गायकों ने लूटी वाहवाही : कार्यक्रम में रमनलाल त्रिवेदी ने जब दीप जले आना.. प्रस्तुत किया। हेमंत व्यास की ओर से प्रस्तुत गाली पड़ोसन को... लोगों ने खूब सराहा। वहीं प्रेम दत्त ओझा ने रुणझुण, महेश जोशी ने जुलम कियो रे... से दर्शकों का मन मोह लिया।वीरेंद्र राज जोशी ने रुणझुणियो, संजीव दवे ने बावलियो नाथूराम सा, जबकि धर्मेंद्र बोहरा ने शानदार प्रस्तुति के रूप में सुवो पालियों सुनाई गोपाल ओझा ने सुओ शुकन विचारो..., सुरेन्द्र त्रिवेदी ने पीलो ओढो नी..., जितेन्द्र राज जोशी ने बारहखड़ी से खूब वाहवाही लूटी।
 
रमेश बोहरा ने ढोलियो, रोहित दवे ने स्कूटर लारे बैठ सगीजी जावे है मंडोर... की प्रस्तुति दी। आदित्य श्रीमाली ने किता जीणां कुवारां रेगिया... पर उपस्थित जनसमूह को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इसी तरह गोपाल भट्ट ने ईडाणी और राजीव जोशी ने झल्ला रे... की शानदार प्रस्तुति दी। बरसों से चली आ रही परंपरा : समाज के मंत्री नरेंद्रराज बोहरा ने बताया कि पिछले अस्सी- नब्बे वर्षों से होली के महापर्व पर श्रीमाली ब्राह्मण समाज में श्लील गाली गायन की परंपरा चली आ रही हैं। जिसे आज की युवा पीढ़ी बरकरार रखे हुए हैं। युवाओं ने नई गालियों का संयोजन कर उनको संगीतबद्ध किया । कार्यक्रम में पचास साल से गाली गायन प्रस्तुत करने वाले समाज के वयोवृद्ध रामचंद्र शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान समाज के माधव जोशी, ओमप्रकाश बोहरा, राजकुमार बोहरा, उमेश जोशी, सुरेन्द्र कुमार दवे, नरेंद्र त्रिवेदी, सतीश ओझा, नरेंद्र कुमार ओझा, नित्या ओझा, महामंदिर इकाई के अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली, कांतिलाल ओझा, डॉ. राकेश व्यास सहित समाज युवा मौजूद रहे।