अब तक 68 हजार बुजुर्गों-दिव्यांगों ने होम वोटिंग का विकल्प चुना

Pratahkal    29-Mar-2024
Total Views |

home voting 
 
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान (Rajasthan) में आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में होम वोटिंग के लिए इस बार राज्य विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) से भी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है और अब तक करीब 68 हजार बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से वोट (Vote) डालने के विकल्प को चुना है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में होम वोटिंग (home voting) के लिए वरिष्ठ मतदाता बढ़-चढ़कर पंजीकरण करा रहे हैं। होम वोटिंग के प्रति लोकसभा आम चुनाव में राज्य विधानसभा चुनाव-2023 से भी ज्यादा उत्साह है। विधानसभा चुनाव के दौरान 61,628 पात्र मतदाताओं ने पंजीकरण कराया था। इस बार यह आंकड़ा 68 हजार के पार पहुंच गया है और द्वितीय चरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया अभी जारी है। गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में मतदान होने वाले 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होम वोटिंग के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 51,230 वरिष्ठ नागरिक और 16,735 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है।