पूरी तरह फिट नहीं हुए सुर्या

Pratahkal    29-Mar-2024
Total Views |

ipl  
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की हालत खराब है और फैन्स को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का इंतजार है। सूर्यकुमार यादव आईपीएल में खेलने कब उतरेंगे, इसको लेकर बड़ी अपडेट आई है। बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों के मुताबिक सूर्या अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं और अभी कुछ मैचों में नहीं उतर पाएंगे। सूर्या स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी से अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। एनसीए में उनकी प्रोग्रेस पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि मुंबई इंडियंस को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
 
अच्छी है प्रगति
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने कहा कि सूर्या (सूर्यकुमार) काफी अच्छी प्रगति कर रहा है और काफी जल्द मुंबई इंडियंस की ओर से वापसी करेगा। शुरूआती दो मैच में नहीं खेल पाने के बाद हालांकि उसे कुछ और मुकाबलों से बाहर रहना पड़ सकता है। मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार की कमी खल रही है लेकिन बीसीसीआई इस आक्रामक बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। इसके पीछे वजह है जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप। यहां पर सूर्यकुमार यादव को बड़ी भूमिका निभानी है।
 
यह है बीसीसीआई की चिंता
 
सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई के लिए मुख्य चिंता यह है कि वह टी20 विश्व कप (t20 world cup) में खेलने की राह पर हैं या नहीं और वह इस स्थिति में है। मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता के लिए 33 साल के सूर्यकुमार की तुलना कई बार दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के संन्यास ले चुके दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से होती है। उन्होंने इस प्रारूप में 171.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने भारत के लिए 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 4 शतक की मदद से 2141 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियन्स की टीम सोमवार को मुंबई में अपने पहले घरेलू मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।