राजस्थान में होगी सोनिया की चुनावी सभा

>> चुनाव प्रचार के लिए राहुल, प्रियंका भी आएंगे >> जल्द जारी होगी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Pratahkal    29-Mar-2024
Total Views |

soniya gandhi 
 
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। पहले चरण के नामांकन पूरे होने के बाद अब कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) का चुनाव प्रचार तेजी पकड़ रहा है। कांग्रेस जयपुर (Jaipur) में सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) की सभा की तैयारियों में जुट गई है। 6 अप्रैल को सोनिया गांधी की सभा जयपुर में करवाने की तैयारी है। एक-दो दिन में सोनिया गांधी के पहले फेज की सभाओं का कार्यक्रम तय हो जाएगा। जयपुर के अलावा एक-दो अन्य सीट पर भी सोनिया गांधी की सभा करवाई जा सकती है। कांग्रेस ने अभी 12 सीटों पर नामांकन रैलियों में स्थानीय नेताओं पर ही जोर रखा है। अब तक नामांकन रैलियों में पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara), प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot) प्रचार के लिए गए हैं। चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय नेताओं को बुलाया जाएगा। कांग्रेस के स्थानीय नेता चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की सभा करवाने के भी कार्यक्रम बना रहे हैं। इनके अलावा भी बड़े नेताओं की सभा के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। लोकसभा उम्मीदवारों की डिमांड के हिसाब से नेताओं की सभा तय की जा रही है।
 
सोनिया ने चुनावों में सक्रियता बढ़ाई
 
सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) में सक्रियता बढ़ाई है। इस बार सोनिया गांधी टिकट फाइनल करने के लिए हुई सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की हर बैठक में मौजूद रही हैं। अब लोकसभा चुनावों के प्रचार में भी उतरकर सक्रियता बढ़ाई है। सोनिया गांधी राजस्थान से हाल ही में निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गई हैं। ऐसे में राजस्थान में ज्यादा सभाएं कर सकती हैं।
 
40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट आएगी
 
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जल्द ही जारी होगी। स्टार प्रचारकों में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगापाल, सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, हरीश चौधरी सहित कांग्रेस कार्यसमिति के मेंबर और राष्ट्रीय महासचिवों को शामिल किया जाएगा। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी वीरेंद्र राठौड़ सहित वरिष्ठ नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल होंगे।
 
सभाओं के अलावा उम्मीदवारों के प्रचार पर ज्यादा फोकस
 
कांग्रेस का फोकस इस बार ज्यादा सभाओं की जगह उम्मीदवार से ज्यादा क्षेत्र कवर करने पर है। इस बार प्रचार की रणनीति में भी बदलाव किया है। कुछ बड़े नेताओं की चुनिंदा सभाओं के अलावा स्थानीय प्रचार पर ही फोकस रखा जाएगा।