प्र.म. मोदी ने बिल गेट्स को सिखाया नमो एप

29 Mar 2024 10:59:22

pm modi 
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। अरबपति (Billionaire) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की हाल ही मुलाकात हुई। इस महीने की शुरूआत में बिग गेट्स भारत (India) आए थे, इस दौरान उन्होंने प्र.म. मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों ने एआई के जरिए बदलती तकनीक, हेल्थकेयर, शिक्षा, कृषि, नारी शक्ति के साथ-साथ भारत में डिजिटल पेमेंट (digital payment) की क्रांति पर खास बातचीत की है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा इस बातचीत की झलकियों को एक्स हैंडल पर साझा किया गया है।
 
वीडियो में प्र.म. मोदी टेक दिग्गज बिल गेट्स से नमो एप (namo app) की खास तकनीक के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, प्र.म. मोदी ने बिल गेट्स से नमो एप के जरिए एक सेल्फी लेने को कहा। प्र.म. के कहे के मुताबिक जब बिग गेट्स ने ऐसा किया तब अगले ही एप का रिस्पॉन्स देख बिल गेट्स हैरान रह गए। इस महीने की शुरूआत में बिल गेट्स ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और जनकल्याण के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के इस्तेमाल, महिला नीत विकास तथा कृषि एवं स्वास्थ्य में नवोन्मेष पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी और बिल गेट्स की इस मुलाकाता का पूरा वीडियो कल यानी 29 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इस मुलाकात के बाद गेट्स ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना प्रेरणादायक होता है और चर्चा करने के लिए बहुत कुछ था। हमने जनता की भलाई के लिए एआई के इस्तेमाल; डीपीआई; महिला नीत विकास; कृषि, स्वास्थ्य और जलवायु अनुकूलन में नवाचार; और दुनिया भारत से कैसे सीख सकती है, इन सब पर चर्चा की।
 
इसका जवाब देते हुए मोदी ने एक्स पर लिखा, सचमुच एक अद्भुत मुलाकात ! उन क्षेत्रों पर चर्चा करने में हमेशा खुशी होती है जो हमारे ग्रह को बेहतर बनाएंगे और दुनिया भर में लाखों लोगों को सशक्त बनाएंगे।
Powered By Sangraha 9.0