एक अप्रैल से बिजली की दर वृद्धि लागू, बिजली ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा बोझ

Pratahkal    29-Mar-2024
Total Views |

Pratahkal-Electricity rate increase 
 
मुंबई । बहुवार्षिक बिजली दर वृद्धि (Electricity rate increase) याचिका के अंतर्गत बिजली नियामक आयोग ने एक वर्ष की नियंत्रण अवधि के लिये मंजूर बिजली दरवृद्धि नये वित्त वर्ष अर्थात 1 अप्रैल से लागू होगी। इसके अनुसार महावितरण सहित टाटा पॉवर और अडानी इलेक्ट्रिसिटी की दरों में बढ़ोत्तरी होगी। फिलहाल बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की मांग में बड़ी दरवृद्धि दर्ज की जा रही है। इससे बिजली बिल की रकम बढ जायेगी और इसका सीधा असर घरेलू और व्यावसायिक बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा।
 
बिजली नियामक आयोग की ओर से बहुवार्षिक बिजली दर वृद्धि की जाती है। इस अनुसार 2020-21 से 2024-25 के दौरान बिजली आयोग ने जनसुनवाई करते हुये मार्च 2020 में पांच सालों के लिये बिजली की दरें निर्धारित की थी। इसके बाद आयोग ने पिछले साल 2023-24 और 2024-25 के दो सालों के लिये राजस्व आवश्यकता का जायजा लेते हुये दर निर्धारित किये हैं। इसी तरह टाटा पॉवर के बिजली दरवृद्धि के संबंध में आदेश दिये गये हैं, जिसके अनुसार 1 अप्रैल से महावितरण, अडानी इलेक्ट्रिसिटी और टाटा पॉवर की नयी बिजली दर लागू होगी। महावितरण की बिजली दर में 5 से 6 फीसदी की दर वृद्धि होगी। पिछले साल की तुलना में यह दर वृद्धि अधिक है। टाटा के मुंबई शहर और उपनगरों में साढे सात लाख ग्राहकों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। टाटा की बिजली में एक अप्रैल से करीब 24 फीसदी की दर वृद्धि होगी। अडानी के करीब 28 लाख ग्राहक हैं। अडानी के ग्राहकों को औसतन 2.13 फीसदी की दर वृद्धि झेलनी पड़ सकती है।