एसबीआई ग्रीन मैराथन (SBI Green Marathon) सीजन-4 का आयोजन

Pratahkal    28-Mar-2024
Total Views |
SBI Green Marathon
 
SBI Green Marathon जयपुर (कास)। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने फ्लैगशीप कार्यक्रम (flagship programme) 'एसबीआई ग्रीन मैराथन' (SBI Green Marathon) को पुनः लेकर आ गया है। संवहनीयता के प्रति जागरूता बढ़ाने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता के साथ बैंक मैराथन का आयोजन करता है, जहाँ प्रतिभागी संवहनीयता के प्रति जागरूता पैदा करने हेतु दौड़ते हैं। इसी कड़ी में जनता के बीच हरित और संवहनीय पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु 24 मार्च, 2024 को जयपुर में एसबीआई ग्रीन मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई । मैराथन को रविवार सुबह सूरज मैदान, जयपुर में भारतीय स्टेट बैंक के स्वतंत्र निदेशक धर्मेंद्र सिंह शेखावत, महाप्रबंधक गण हेमंत करौलिया रामकृष्ण सुसरला, उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी कल्याण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । एसबीआई ने वर्ष 2018 में 'एसबीआई ग्रीन मैराथन' की शुरूआत की थी एवं बैंक ने मानव प्रथाओं के कारण ईको सिस्टम (दुष्प-ह्य ह्यह्लद्गद्व) को खराब करने वाली विसंगतियों के बारे में जागरूता बढ़ाने के लिए इन मैराथानों का आयोजन किया था ।
 
मैराथन पर्यावरणीय संवहीनयता को बढ़ाने, बेहतर कल का निर्माण करने एवं स्वस्थ रहने के विश्वास को विकसित करने हेतु उत्साही धावकों को एक मंच पर लाता है। मैराथन तीन श्रेणियों यानी 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी में आयोजित की गई थी। इस पहल के साथ हर भारतीय का बैंक 'एसबीआई ग्रीन मैराथन' के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा की व्यक्तिगत जिम्मेदारी को दोहराता है।
 
इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह शेखावत ने संवहनीयता के साथ- साथ हमारे देश को हरा-भरा और पर्यावरण अनुकूल बनाने में एसबीआई के योगदान के बारे में बताया। उन्होंने प्रतिभागियों से पर्यावरण के सतत् विकास में योगदान देने की भी अपील की। अंत में कल्याण ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में सभी प्रतिभागियों, सहयोगी प्रायोजकों, सहयोगी भागीदारों एवं आयोजक रेडियो मिर्ची की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।