भव्य होगा नववर्ष समारोह, पं. प्रदीप मिश्रा का होगा उ‌द्बोधन

भारतीय नववर्षः 9 अप्रैल को उदयपुर में गूंजेगा मंगलाचार - निकलेगी शोभायात्रा, होगी धर्मसभा, 41 हजार कलश का लक्ष्य

Pratahkal    28-Mar-2024
Total Views |
Pradeep Mishra 
 
उदयपुर. नगर संवाददाता | भारतीय नववर्ष (indian new year) को लेकर नववर्ष समाजोत्सव समिति ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 9 अप्रैल को नव वर्ष के स्वागत के अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम और धर्म सभा को पंडित प्रदीप मिश्र (Pandit Pradeep Mishra) सम्बोधित करेंगे।
 
भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति उदयपुर के अध्यक्ष प्रो भगवती प्रसाद शर्मा ने नवर्ष इस बार 8 अप्रैल रात्रि 11.50 बजे शुरू होकर 9 अप्रैल रात्रि 8.30 तक रहेगा। समिति के संयोजक रविकांत त्रिपाठी ने बताया कि गत दो वर्ष से जारी नववर्ष विशाल शोभायात्रा और धर्मसभा का आयोजन इस बार भी भव्य स्वरूप लिए होगा। कार्यक्रम भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति एवं नगर निगमए उदयपुर (Udaipur) के संयुक्त तत्वावधान में होगा। भारतीय नववर्ष 9 अप्रैल को उदयपुर में शंख ध्वनि के साथ मंगलाचार गूंजेगे। कलश यात्रा (Kalash Yatra) के साथ निकलने वाली भव्य शोभयात्रा में महिलाएं मंगलगीत गातीं चलेंगी। इस बार कलश यात्रा तीन स्थानों के बजाय एक ही स्थान से रखी गई है। तदनुसार 9 अप्रैल को कलश यात्रा फतह स्कूल से दोपहर 3 बजे शुरू होगी।
 
कलश यात्रा के लिए 41 हजार कलश का लक्ष्य रखा गया है जिसके कूपन वितरण का क्रम जारी है। मातृशक्ति में कलश यात्रा को लेकर उत्साह है। मुख्य शोभायात्रा भी टाउन हॉल से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। विभिन्न झांकियों के साथ हाथी, घोड़े, बुलेट सवार, डांडिया नृत्य करती युवा शक्ति, अखाड़ा प्रदर्शन आदि शामिल होंगे। शोभायात्रा में विभिन्न समाजों की 100 से अधिक झांकियां शामिल होंगी। नववर्ष समारोह को व्यापक स्वरूप प्रदान करने के लिए उदयपुर को 11 भागों में बांटा गया है। इनमें घरों में पुष्पांकन, रंगोली के लिए समितियां अलग से बनाई गई हैं। इसी प्रकार मंदिरों की साज-सज्जा के लिए तथा मार्गों की साज-सज्जा के लिए भी समितियां बनाई गई हैं। त्रिपाठी ने बताया कि धर्मसभा सायंकाल 6 बजे भण्डारी दर्शक मण्डप गांधी ग्राउंड में शुरू होगी। इस बार धर्मसभा में अंतरराष्ट्रीय शिव कथा मर्मज्ञ पंडित दीप मिश्रा तथा महामण्डलेश्वर ईश्वरानंद (उत्तम स्वामी) महाराज (Mahamandaleshwar Ishwaranand Uttam Swami Maharaj) का सान्निध्य रहेगा।
 
उप महापौर पारस सिंघवी (Paras Singhvi) ने आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस समाजोत्सव में उदयपुर के हर समाज की सहभागिता प्राप्त हो रही है जिससे इसका स्वरूप वृहद हो रहा है। इस अवसर पर समिति के संरक्षक चतुर्भुज हनुमान मंदिर हरिदासजी की मगरी के महंत इंद्रदेव दास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के विभाग प्रचारक आनंद प्रताप सिंह, समाजोत्सव समिति के पूर्व संयोजक विष्णु नागदा, कपिल चित्तौड़ा भी उपस्थित थे।