राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

28 Mar 2024 16:09:32
bjp 
 
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। भाजपा (BJP) ने राजस्थान (Rajasthan) के लिए लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर अपने स्टार प्रचारकों (star campaigners) की लिस्ट जारी कर दी है। 40 नाम वाली इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और 10 केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान समेत 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नाम भी स्टार प्रचारकों में है।
 
इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और झालावाड़ विधायक वसुंधरा राजे समेत पूर्व विधायक राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया के नाम भी हैं। राजस्थान सरकार के कई मंत्री और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को भी प्रकार का जिम्मा सौंपा गया है। भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक में तिजारा विधायक बाचा बालकनाथ को भी शामिल किया है।
 
प्र.म. समेत 10 केंद्रीय मंत्रियों को प्रचार का जिम्मा
 
इस लिस्ट में सबसे ऊपर प्र.म. मोदी का नाम । दूसरे नंबर पर जेपी नहा है। जिन केंद्रीय मंत्रियों है को राजस्थान में प्रचार की जिम्मेवारी सौंपी है, उनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, भूपेंद यादव, अर्जुनराम मेधावल, गजेंद सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, संजय बालियान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और पुरुषोतम बराल शामिल हैं।
 
भजनलाल, योगी समेत ये सीएम करेंगे प्रचार
 
इस चुनावी मैदान में राजस्थान समेत 5 राज्यों के सीएम भी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। इनमें राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) , यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल और हरियाणा सीएम नायब सैनी का नाम शामिल है।
 
राजस्थान से पूर्व सीएम राजे, दोनों डिप्टी सीएम और एक विधायक भी
 
भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के कई नेता भी शामिल है। स्टार प्रचारकों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी च राजेंद्र गहलोत और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी व सतीश पूनिया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को शामिल किया गया है। इसके अलावा डिप्टी सीएम दीया कुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) का भी नाम है। प्रदेश के बीजेपी बाबा बालकनाथ की स्टार प्रचारक बनाया गया है।
 
पांच लोकसभा प्रत्याशी भी स्टार प्रचारक
 
भाजपा ने राजस्थान से 5 लोकसभा विधायकों में से कंचल तिजारा एमएलए प्रत्याशियों को भी स्टार प्रचारक बनाया है। मतलब साफ है कि ये पांचों प्रत्याशी अपनी-अपनी लोकसभा सीट के साथ अन्य सीटों पर भी बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। इन पांच स्टार प्रचारकों में बीकानेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल, जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत, अलबर से भूपेन्द्र यादव, कोटा से ओम बिरला और बाड़मेर से कैलाश चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी राजस्थान लोकसभा चुनाव में प्रचार करेंगे।
Powered By Sangraha 9.0