दुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया नहीं छोडूंगा

28 Mar 2024 12:17:05

Purnia 
 
पटना (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले पप्पू यादव (Pappu Yadav) की मुश्किलें बढ़ गई है। कांग्रेस (Congress) में विलय के बाद भी पूर्णिया (Purnia) की सीट उनके हाथ से निकल गई। आरजेडी (RJD) ने यहां बीमा भारती के रूप में अपना उम्मीदवार उतार दिया है। इस पर एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा, 'दुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगा।'
 
पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का विश्वास मेरे साथ है। फैसला उनका करना है। पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव मेरे लिए सम्मानित नेता हैं। पिछले एक साल से मैं पूर्णिया में घूम रहा हूं।
 
पप्पू यादव ने अपने जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया था। इसके साथ ही उन्होंने पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की थी।
 
पप्पू यादव ने बीमा भारती (Bima Bharti) को पूर्णिया से से उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि लालू यादव यह बात समझें कि वह उनके तीसरे बेटे हैं।
 
राष्ट्रीय राजधानी में शामिल होने से ठीक एक दिन पहले, पप्पू यादव ने पटना में लालू से मुलाकात की थी। हालांकि, लालू यादव पूर्णिया सीट उन्हें देने पर राजी नहीं हुए थे। पप्पू यादव ने दावा किया था कि लालू ने उन्हें मधेपुरा सीट की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने उस पेशकश को ठुकरा दिया।
Powered By Sangraha 9.0