कर्मचारी ने जूलरी शॉप से चुराई 1 करोड़ से ज्यादा की जूलरी

मामला दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Pratahkal    27-Mar-2024
Total Views |
stole jewelry
ठाणे । तलावपाली स्थित एक जूलरी शॉप (Jewelry Shop) के कर्मचारी ने ही अपने मालिक के एक करोड़ रुपये के स्वर्णाभूषण लूटने का मामला उजागर हुआ है। आरोपी कर्मचारी का नाम राहुल मेहता है। आरोपी जिस जूलरी शॉप में काम करता था, वहीं से सोने की चेन, डायमंड रिंग, कान के झुमके, नेकलेस जैसे पूरे 1 करोड़ 5 लाख 55 हजार रुपये कीमत के स्वर्णाभूषण चुराकर फरार हो गया है। जूलर सुरेश जैन ने आरोपी राहुल के खिलाफ नौपाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, जूलरी कारोबारी सुरेश जैन निवासी सादड़ी, जिला पाली की ठाणे में तलावपाली इलाके में राजवंत द पैलेस ऑफ जूलर्स नाम की दो मंजिला दुकान है। इस जूलरी शॉप में कुल 24 कर्मचारी काम करते हैं। जूलरी शॉप में राहुल मेहता नवंबर 2023 से बतौर सेल्समैन काम कर रहा था। दुकान बंद करने के बाद वह अपने काउंटर के सभी स्वर्णाभूषणों का हिसाब-किताब देने के बाद घर जाता था। ऐसा करते समय ही उसने एक - एक कर आभूषण चुराना शुरु किया था। उसने 37 छोटे-बड़े हार, 24 जोडी कान के झुमके, 3 चेन, 5 बाजूबंद आदि मिलाकर कुल 70 स्वर्णाभूषण चुरा लिये थे। 8 मार्च को दुकान बंद करने के बाद कर्मचारियों ने स्वर्णाभूषणों की सारी जानकारी दर्ज करा दी थी। 9 मार्च को आरोपी राहुल आधा दिन काम करने के बाद अचानक घर चला गया और अगले दिन से आरोपी राहुल ने जूलरी शॉप आना बंद कर दिया। इसके बाद जूलर ने स्वर्णाभूषणों की जांच की तो यह सारा मामला उजागर हुआ।