मुला माताजी का दस दिवसीय मेला नौ अप्रैल से

Pratahkal    26-Mar-2024
Total Views |
fair 
 
(प्रातःकाल संवाददाता) कपासन। नगर के राज्यमार्ग के पास स्थित प्राचीन पुरातात्विक महत्व के शक्तिपीठ (Shaktipeeth) स्थल मुला माताजी मंदिर (Mula Mataji Temple) पर चैत्रीय नवरात्रि (Chaitriya Navratri) के अवसर पर नौ अप्रैल से आयोजित होने वाले दस दिवसीय धार्मिक मेले (fair) की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
 
मुला माताजी मंदिर विकास ट्रस्ट कपासन के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि सांवलिया धाम आश्रम (Sanvaliya Dham Ashram) मुंगाना के महंत महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज के सानिध्य में नौ अप्रैल से अठारह अप्रैल तक आयोजित होने वाले दस दिवसीय धार्मिक मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें भजन संध्या, बगड़ावत मंचन, आरकेस्ट्रा कार्यक्रम होंगे। ट्रस्ट की ओर से प्रतिदिन महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। मेले के शुभारंभ पर नौ अप्रैल को मंदिर पर नवीन ध्वज चढ़ाया जाएगा तथा विशाल मंगल कलश यात्रा (Mangal Kalash Yatra) निकाली जाएगी। अंतिम दिन रंग-बिरंगी आकाशीय आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। अध्यक्ष आचार्य ने बताया कि मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिर विकास समिति एवं गणमान्य नागरिकों की शीघ्र बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा